जीवन लाल कमला देवी कन्या महाविद्यालय आपका स्वागत करता है
शिक्षा मनुष्य को संस्कारवान एवं सभ्य बनाती है। मनुष्य में परस्पर स्नेह और सहिष्णुता का विकास शिक्षा के द्वारा ही हो सकता है। शिक्षा ना केवल विद्यार्थियों की सामाजिक भावना को जागृत करती है अपितु उनकी नैसर्गिक शक्तियों का भी विकास करती है । राष्ट्रीय चेतना का विकास शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है । शिक्षा के क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती ज्ञान का प्रस्फुटन करने वाली उच्च शिक्षा को सर्वसुलभ और सार्वजनीन बनाता है । शिक्षा एक ऐसी गतिशील प्रक्रिया है जो मानवीय व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में सहयोग करती है । निःसंदेह शिक्षा ज्ञान का अमूल्य अस्त्र है जो अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है । जब शिक्षा का निर्झर ज्ञान का स्रोत के रूप में बहता है तो सभ्यतायें विकसित होती है, संस्कृतियाँ ज्ञान गंगा से सराबोर होती है एवं इतिहास लिखे जाते हैं ।
जया अग्निहोत्री
प्रबंधक